नई दिल्ली, जून 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान, उन्होंने कहा कि मैंने भगवान जगन्नाथ की भूमि पर आने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका आने के न्यौते को नम्रता पूर्वक अस्वीकार कर दिया। पीएम मोदी ने कहा, 'अभी 2 दिन पहले मैं कनाडा में जी-7 समिट के लिए वहां था और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा कि अब कनाडा तो आए ही हैं तो वॉशिंगटन होकर जाइए। उन्होंने बहुत आग्रह से निमंत्रण दिया। मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति को कहा कि आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, मुझे तो महाप्रभु की धरती पर जाना बहुत जरूरी है और इसलिए मैंने उनके निमंत्रण को नम्रता पूर्वक मना किया।' यह भी पढ़ें- कर्नाटक में हाउसिंग स्कीम में भ्रष्टाचार से बवाल, कांग्रेस विधायक का ऑडियो वाय...