नई दिल्ली, जून 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रोका था। वाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध को रोका। मुझे पाकिस्तान से प्यार है।" उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा, "मोदी शानदार इंसान हैं। मैंने कल रात उनसे बात की।" ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ ही घंटे पहले उनकी प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत हुई थी। जिसमें यह साफ किया गया कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को रोकने का फैसला दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीधे संवाद से हुआ था।ट्रंप और पीएम मोदी में 35 मिनट हुई बात प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच 35 मिनट लंबी बातचीत हुई, जिसमें मोद...