नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बीती रात 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इससे पहले, वे 25 फीसदी का शुल्क लगा चुके हैं। इस तरह अमेरिका अब भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगा रहा है। अमेरिका का भारत के लिए यह गुस्सा रूस से तेल आयात जारी रखने के लिए निकल रहा है। भारत के अलावा, चीन-ब्राजील समेत दुनियाभर के कई देश इन दिनों अमेरिका के 'टैरिफ बम' से नाराज हैं। चीन भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद भड़क गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के साथ-साथ भारत में चीनी राजदूत की प्रवक्ता ने भी अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया है। चीन ने साफ किया कि अमेरिका टैरिफ का दुरुपयोग करता रहा है, जिसका चीन ने लगातार विरोध किया है। वहीं, चीनी राजदूत की प्रवक्ता ने कहा है कि भारत की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। ...