नई दिल्ली, जुलाई 5 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक भव्य समारोह के बीच अपने बहुप्रतीक्षित कानून वन बिग ब्यूटीफुल बिल (One Big Beautiful Bill Act) पर हस्ताक्षर कर दिए। आतिशबाज़ी, सैन्य फ्लाईपास्ट और तालियों की गूंज के बीच ट्रंप ने इस कानून को अमेरिका को फिर से महान बनाने का सबसे बड़ा कदम बताया। ट्रंप ने अपने मशहूर शार्पी पेन से दस्तखत करते हुए कहा कि यह शानदार है। उनके पीछे रिपब्लिकन सांसदों की लंबी कतार थी जिन्होंने संसद में इस बिल के लिए एकजुटता दिखाई।क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल? इस बिल की मदद से ट्रंप के 2017 के टैक्स कट्स को बढ़ाया गया है। 1.2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती मेडिकेड और फूड स्टैम्प जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में किए गए हैं। 4.5 ट्रिलियन डॉलक के नए ...