नई दिल्ली, फरवरी 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने करीबी दोस्त एलन मस्क के साथ एक साझा टेलीविजन इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान ट्रंप एक बार फिर इस बात पर जोर देते नजर आएं कि भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। ट्रंप ने बताया है कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात के दौरान भी इस बात को स्पष्ट कर दिया है। बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स यानी पारस्परिक शुल्क लगाने का ऐलान किया था। इस नीति के तहत अमेरिका दूसरे देशों से आने वाले उत्पादों पर उतना ही व्यापार शुल्क लगाएगा जितना वह देश अमेरिका के उत्पादों पर लगाते हैं। मंगलवार को फॉक्स न्यूज के सीन हैनिटी के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप टैरिफ के मुद्दे को लेकर एक बार फिर भारत पर निशाना...