नई दिल्ली, मई 31 -- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को फिर दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने में उनकी भूमिका निर्णायक रही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारण संभावित परमाणु तबाही टल गई। दूसरी ओर भारत ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ संघर्षविराम पूरी तरह सैन्य निर्णय था न कि किसी बाहरी दबाव का परिणाम। ट्रंप ने कहा, "हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। यह एक परमाणु आपदा बन सकता था। मैं भारत और पाकिस्तान के नेताओं का और अपनी टीम का धन्यवाद करता हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार उनकी कूटनीतिक पहल का मुख्य कारण था। ट्रंप ने कहा, "हम उन लोगों से व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हों और परमाणु हथियारों का उपयोग कर सकते हों।" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ...