नई दिल्ली, जून 18 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन से लौटते समय कुछ वक्त के लिए अमेरिका रुकने का अनुरोध किया। लेकिन पीएम मोदी ने साफ इनकार कर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह फोन वार्ता करीब 35 मिनट तक चली, जिसमें दोनों नेताओं ने विभिन्न वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। विदेश सचिव ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या वह कनाडा से लौटते वक्त अमेरिका आ सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए अमेरिका जाने में असमर्थता जताई है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी कनाडा की अपनी ''सार्थक'' यात्रा के बाद क्रोएशिया रवाना हो...