नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Pharma Stocks: सन फार्मा, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, ल्यूपिन और अन्य फार्मा शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। फार्मा सेक्टर के शेयर में गिरावट है। इस गिरावट के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक धमकी है। दरअसल, ट्रंप द्वारा आयातित दवाओं पर टैरिफ 250% तक बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने सीएनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि प्रस्तावित टैरिफ कम दर से शुरू होंगे, लेकिन समय के साथ बढ़ेंगे।क्या है डिटेल ट्रंप ने कहा, "हम शुरुआत में दवाओं पर थोड़ा सा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन एक साल, अधिक से अधिक डेढ़ साल में यह 150% और फिर 250% हो जाएगा, क्योंकि हम चाहते हैं कि दवाएं हमारे देश में ही बनें।" उन्होंने शुरुआती टैरिफ दर का जिक्र नहीं किया। ट्रंप ने "अगले हफ्ते या उसके आसपास" सेमीकंडक्टर और चिप...