नई दिल्ली, मार्च 2 -- यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन से प्राप्त 2.84 अरब डॉलर का कर्ज यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन के लिए उपयोग किया जाएगा। इस कर्ज का पहला हिस्सा अगले सप्ताह प्राप्त होने की संभावना है। जेलेंस्की ने यूके सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, "यह निधि यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन के लिए समर्पित की जाएगी।" उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं ब्रिटेन के लोगों और सरकार का युद्ध की शुरुआत से अब तक की जबरदस्त समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं।" शनिवार को जेलेंस्की ने लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। यह मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन के अमेरिकी समर्थन को लेकर हुई वाद-विवाद के बीच हुई थी। यह बैठक वाशिंगटन में जेलेंस्की की यात्रा के बाद फिर से निर्धार...