वॉशिंगटन, फरवरी 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फाइटर जेट एफ-35 ऑफर किया। एफ-35 एक अमेरिकी लड़ाकू विमान है जो अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है, लेकिन हाल के सालों में इसके साथ कई हादसों ने सवाल भी खड़े किए हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क भी इसकी आलोचना कर चुके हैं। अब फिर से उनके पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने इसे बेकार बताते हुए सवाल खड़े किए थे। 24 नवंबर, 2024 को एक पोस्ट में एलन मस्क ने छोटे ड्रोन के एक बेड़े को दिखाते हुए एक वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस बीच, कुछ बेवकूफ अभी भी F-35 जैसे मानवयुक्त लड़ाकू जेट बना रहे हैं। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा था, ''कुछ अमेरिकी हथियार प्रणालियां अच्छी हैं, हालांकि, उनकी कीमत बहुत...