नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक मोर्चे पर चीन को फिर एकबार झटका दिया है। उन्होंने गुरुवार को चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया। यह निर्णय चीन द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत का प्रतिकारात्मक शुल्क लगाने के बाद लिया गया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी व्हाइट हाउस के एक ज्ञापन में दी गई है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने चीन पर फेंटेनिल तस्करी में कथित भूमिका को लेकर 20 प्रतिशत शुल्क लगाया था। ट्रंप ने 125 प्रतिशत का आयात शुल्क घोषित किया था, जिसका उद्देश्य अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना और चीन द्वारा अमेरिकी आयात पर लगाए गए शुल्क का जवाब देना था। व्हाइट हाउस द्वारा जारी नवीनतम नीति के अनुसार, चीन से आने वाली सभी वस्तुओं पर 145% आयात शुल्क लागू हो गया है। एल्यूमि...