काहिरा, फरवरी 1 -- प्रमुख शक्तिशाली अरब देशों ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस सुझाव को सख्ती से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने गाजा के फिलिस्तीनियों को मिस्र और जॉर्डन में बसाने की बात कही थी। मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर, फिलिस्तीनी प्राधिकरण और अरब लीग ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस योजना को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया। बयान में कहा गया कि इस तरह की कोई भी योजना "क्षेत्र की स्थिरता को खतरे में डाल सकती है, संघर्ष को बढ़ा सकती है और शांति व सहअस्तित्व की संभावनाओं को कमजोर कर सकती है।" यह बयान काहिरा में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद जारी किया गया, जिसमें मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब, यूएई और कतर के शीर्ष राजनयिकों के साथ-साथ फिलिस्तीनी अधिकारी हुसैन अल-शेख और अरब लीग प्रमुख अहमद अबुल-गैथ ने हिस्सा ...