नई दिल्ली, अगस्त 2 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव का वह बयान पसंद नहीं आया जिसमें उन्होंने परमाणु हथियारों का जिक्र किया था। ट्रंप ने इसे धमकी के तौर पर लिया और अपनी दो पनडुब्बियों को रूस के नजदीक तैनात करने का आदेश जारी कर दिया। दोनों देशों के बीच अब संबंध काफी बिगड़ चुके हैं। ट्रंप ने अमेरिका को हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने के लिए कहा है। ट्रंप ने वाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हमें ऐसा करना पड़ा। हमें सतर्क रहना होगा। एक धमकी दी गई थी, जो हमें उपयुक्त नहीं लगी। इसलिए हमने यह कदम सिर्फ अपने लोगों की सुरक्षा के लिए उठाया है।" राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "आपको बस ये देखना चाहिए कि मेदवेदेव ने क्या कहा। वो परमाणु की बात कर रहे थे। और जब आप परमाणु की बात करते हैं तो हमें ...