नई दिल्ली, जून 12 -- दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस के बाद बुधवार को सार्वजनिक रूप से खेद जताया। इसके बाद अब ट्रंप ने कहा है कि मस्क ने एक अच्छा कदम उठाया है। इसके बाद अब दोनों के बीच सुलह के आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि कभी एक-दूसरे के बेहद करीबी रहें मस्क और ट्रंप के बीच बीते सप्ताह तीखी बहस देखने को मिली थी। मस्क ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, "मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में किए गए अपने कुछ पोस्ट पर पछतावा है। मैं बहुत आगे निकल गया।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए गए एक ब्रीफ इंटरव्यू के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा करके बहुत अच्छा किया है।"जेडी वेंस से भी हुई थी बात...