नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Indian Pharma Stock: शेयर बाजार में आज दवा बनाने वाली कंपनियों के शेयर फोकस में हैं। भारत की दवा निर्माता कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। सन फार्मा लिमिटेड के शेयर में शुरुआती कारोबार में ही 2% तक की गिरावट दर्ज की गई और यह 1649 रुपये पर आ गया था। इसके अलावा, ल्यूपिन लिमिटेड के शेयर लाल निशान के साथ ओपन हुए, हालांकि, बाद में 1% की तेजी देखी गई। सिप्ला लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड सपाट कारोबार कर रहे हैं। वहीं, ग्लैंड फार्मा लिमिटेड और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड सहित अन्य फार्मा शेयरों में गिरावट है। शेयरों में इस गिरावट के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकी है। दरअसल, अमेरिका में दवा आयात पर 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी। ट्रंप ने कैबिनेट बैठक के दौरान कहा, 'ये शुल्क बहुत ऊ...