नई दिल्ली, फरवरी 10 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों यह कहकर नई बहस छेड़ दी है कि गाजा पर जल्द ही अमेरिका का कब्जा होगा। पिछले सप्ताह ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हुई मुलाकात के दौरान भी ट्रंप अपने इस बयान को दोहराते नजर आए। दूसरी तरफ उनकी इस योजना को लेकर मुस्लिम देशों में हलचल मची हुई है। पाकिस्तान, तुर्की और सऊदी अरब जैसे देश ट्रंप के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जता चुके हैं। अब गाजा की स्थिति पर बातचीत करने के लिए पाकिस्तान और सऊदी अरब जल्द से जल्द OIC की बैठक बनाने की योजना बना रहे हैं। सोमवार को पाकिस्तान और सऊदी अरब के शीर्ष नेताओं ने गाजा की स्थिति पर बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान पाक विदेश मंत्री इशाक डार और सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने गाजा से संबंधित घटनाक्...