लखनऊ, नवम्बर 3 -- यूपी के निर्यातकों को ट्रंप टैरिफ से जल्द ही राहत देने की तैयारी है। निर्यातकों को राहत देने के लिए योगी सरकार 10 प्रतिशत आर्थिक सहायता देने जा रही है। निर्यातकों को यह सुविधा छह माह के लिए देने की योजना है, लेकिन इस शर्त के साथ इसे दिया जाएगा कि टैरिफ समाप्त होते ही इसे भी समाप्त कर दिया जाएगा। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है और जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की तैयारी है। अमेरिका ने भारतीय उत्पादों के आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इससे निर्यातकों के कारोबार पर असर पड़ा है। लागत के आधार पर उन्हें मूल्य नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, केंद्र सरकार ने गुड्स सर्विस (जीएसटी) की दरों में कमी करते हुए देश के कारोबारियों और उद्यमियों को राहत देने की भरपूर कोशिश की है। राज्य सरकार भी उत्तर प्रदेश के निर्...