नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Stock Market Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में लगातार दूसरी बार कटौती करने और मॉनेटरी पॉलिसी का रुख 'तटस्थ' से 'समर्थनात्मक' करने के बावजूद ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर गहराने से घबराए निवेशकों की आईटी, रियल्टी, टेक और फोकस्ड आईटी समेत 18 समूहों में हुई भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार गिर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.93 अंक अर्थात 0.51 प्रतिशत का गोता लगाकर 73,847.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 136.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत लुढ़ककर 22399.15 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कल मंगलवार को बाजार 1500 अंक तक चढ़ गया था लेकिन सोमवार को करीबन 4000 अंक तक टूट गया था। इस बीच कल गुरुवार, 10 अप्रैल को बाजार बंद रहेगा, इस दिन किसी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।कल क्यों बंद ...