नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Stock of the Day: ट्रंप के टैरिफ से जब बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर कांप रहे थे तो 50 रुपये से भी कम का एक छोटकू शेयर दहाड़ रहा था। हम बात कर रहे हैं सगिलिटी इंडिया लिमिटेड की। इस कंपनी का शेयर गुरुवार को 9% से भी अधिक ऊपर चढ़ गया। ये उछाल तब आया जब बुधवार शाम कंपनी ने अपने पहली तिमाही (Q1) के मजबूत नतीजे घोषित किए।पहली तिमाही के जबरदस्त नतीजे सगिलिटी इंडिया लिमिटेड ने इस तिमाही Rs.148.56 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया। ये पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 566% की जबरदस्त बढ़ोतरी है (तब मुनाफा था सिर्फ Rs.22.29 करोड़)। समायोजित मुनाफा Rs.199.7 करोड़ ($23.4 मिलियन) रहा, जो कुल आमदनी का 13% है और पिछले साल से 38% ज्यादा। कुल आमदनी Rs.1538.9 करोड़ ($180.4 मिलियन) रही, जो पिछले साल से 25.8% अधिक है। समायोजित EBITDA (कर, ब्य...