नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Trump Tariffs: अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी के एक बयान के बाद भारतीय शेयर बाजार में टेक्सटाइल और सीफूड कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। गोकलदास एक्सपोर्ट्स और अवंती फीड्स के शेयरों में आज मंगलवार को 8% तक की बढ़त दर्ज की गई। दरअसल, शेयरों में तेजी के पीछे अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट की पॉजिटिव टिप्पणी है। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी ने भारत-अमेरिका व्यापार विवाद पर कहा कि यह 'दो महान देश हैं और वे इसे सुलझा लेंगे।' इस पॉजिटिव बयान से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और खासकर एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।क्या है डिटेल अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी ने भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका आपसी व्यापार से जुड़े तनाव को जल्द ही सुलझा लेंगे। यह बयान ठीक उस समय आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन...