नई दिल्ली, अगस्त 31 -- ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच पूर्व वित्त सचिव सुभाष गर्ग ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर निशाना साधा, जिसमें कहा गया था कि भारत रियायती दरों पर रूसी तेल से भारी मुनाफा कमा रहा है। गर्ग ने इसे 'आर्थिक वास्तविकता नहीं, बल्कि राजनीतिक नाटक' करार दिया। एनडीटीवी से बातचीत में गर्ग ने कहा कि नई दिल्ली पहले ही वाशिंगटन के साथ व्यापार वार्ता से 'प्रभावी रूप से पीछे हट चुकी है'। गर्ग ने बताया कि CLSA की एक नई रिपोर्ट ने अप्रत्याशित लाभ के दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें दिखाया गया कि रूसी कच्चे तेल से भारत की वास्तविक बचत सालाना 25 अरब डॉलर नहीं, बल्कि 2.5 अरब डॉलर के करीब है। उन्होंने कहा कि ट्रंप इसे भारत को सजा देने के लिए तलवार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, चाहे आंकड़ा कुछ भी हो। ...