रांची, अगस्त 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप टैरिफ से न सिर्फ देश का एक्सपोर्ट प्रभावित होगा, बल्कि टेक्स्टाइल-लेदर फुटवेयर में सघन श्रम बल भी बैठ जाएगा। ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ कदम उठा रहे हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी उनका नाम नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि जब कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाता है, तो इससे अमेरिका में बहुत से लोगों के लिए हमारे उत्पाद महंगे हो जाएंगे। खासकर जब आप इन प्रतिशतों को देखते हैं, तो आपको इनकी तुलना हमारे कुछ प्रतिस्पर्धियों पर लगाए जा रहे टैरिफ से करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर आप वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपीं...