मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- अमेरिका में मुरादाबाद के हस्तशिल्प उत्पादों पर अब भारी भरकम 55 फीसदी टैरिफ लगे होने के साये के बीच निर्यात का अहम मेला आज सोमवार से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर शुरू हो रहा है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे मेले से जुड़ी सभी तैयारियां रविवार को पूरी कर ली गईं। मुरादाबाद के सभी प्रतिभागी निर्यातकों ने रविवार दोपहर तीन बजे तक अपने स्टाल सजा लिए। अमेरिका में ट्रंप की तरफ से थोपे गए भारी भरकम टैरिफ के बीच देश में एक्सपोर्ट का यह पहला मेला आयोजित हो रहा है। निर्यात के क्षेत्र में मंदी के हालात से परेशान निर्यातकों को इसके जरिये कारोबारी गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद जगी है। निर्यातक मो.नाजिम ने बताया कि मेले में आ रहे अमेरिका के खरीदार वहां हमारे उत्पादों पर ट्रंप का टैरि...