नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- इस समय पूरी दुनिया में रूसी तेल और ट्रंप टैरिफ की चर्चा जोरों पर है। अमेरिका से लेकर नाटो देशों तक, रूसी तेल के बहाने भारत को लेकर बात हो रही है। भारत के डीजल पर निर्भर यूक्रेन भी टैरिफ की बात कर रहा है। इस बीच खबर है कि यूक्रेन 1 अक्टूबर से भारत से निर्मित डीजल ईंधन के आयात पर प्रतिबंध लगाएगा। इसका कारण रूसी तेल बताया जा रहा है, क्योंकि भारत अपने कच्चे तेल का बड़ा हिस्सा रूस से खरीदता है। यूक्रेनी ऊर्जा परामर्श फर्म एनकोर ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि रूस ड्रोन और मिसाइलों से यूक्रेनी तेल रिफाइनरियों और ईंधन भंडारण सुविधाओं पर हमले कर रहा है। एनकोर के मुताबिक, यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसियों ने आदेश दिया है कि आयातित भारतीय डीजल की सभी खेपों का प्रयोगशाला विश्लेषण किया जाए ताकि रूसी कंपोनेंट की जांच हो सके...