नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- Trump Tariff Impact: ट्रंप टैरिफ के टेरर से अमेरिका सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों हाहाकार मचा हुआ है। टैरिफ और ट्रेड वॉर ने सबसे बड़ा झटका डोनाल्ड ट्रंप के स्टार प्रचारक एलन मस्क को ही लगा है। दुनिया सबसे बड़े रईस मस्क की दौलत इस साल 135 अरब डॉलर कम हुई है। उनका 500 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक होने का सपना टूटा और अब उनका नेटवर्थ 300 अरब डॉलर से कम हो गया है। यानी मस्क का रुतबा घटा है। हालांकि, अभी भी मस्क दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं। उनके पास कुल 298 अरब डॉलर की संपत्ति है।बेजोस-जुकरबर्ग 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर दुनिया के दूसरे नंबर के रईस जेफ बेजोस और तीसरे नंबर के अमीर मार्क जुकरबर्ग पर भी टैरिफ की मार पड़ी है। जुकरबर्ग और बेजोस 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। बेजोस इस साल 42.6 अरब डॉल गंवा चुके हैं। अब...