नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ का असर कम करने और निर्यातकों को राहत देने के लिए भारत सरकार एक लंबी अवधि की योजना तैयार कर रही है। एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन के तहत 20,000 करोड़ रुपये से निर्यातकों को शुल्कों के झटके से उबरने के लिए सहयोग और समर्थन दिया जाएगा।कब लागू होगी योजना उम्मीद की जा रही है कि अगस्त में इस मदद और राहत योजना का खाका तैयार कर लिया जाएगा और सितंबर में इसे लागू कर दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य है कि भारत के निर्यातकों को वैश्विक व्यापार की अनिश्चितताओं और शुल्कों के झटकों से बचाया जाए। इसके तहत निर्यातकों को सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपने व्यापार को बढ़ा सकें। इसके अलावा, विदेशी बाजारों में आने वाली गैर-टैरिफ बाधाओं से निपटने के लिए भी उपाय किए जाएंगे। बता...