नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Alok Industries Share: आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, ट्रंप टैरिफ का असर टेक्सटाइल सेक्टर पर गहरा पड़ सकता है, ऐसा एनालिस्ट्स का अनुमान है। ऐसे में मुकेश अंबानी की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर चर्चा में रह सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों लगातार इसमें गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर कल मंगलवार को भी 2 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे और 17.61 रुपये के भाव पर आ गए थे।कंपनी का कारोबार एक प्रमुख भारतीय टेक्सटाइल कंपनी है, जो यार्न, कपड़े, होम टेक्सटाइल और गारमेंट्स के निर्माण में सक्रिय है। इस कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज और JM Financial ने मिलकर NCLT प्रक्रिया के तहत अधिग्रहित किया था। शेयर बाजार में इसके शेयर अक्सर पेनी स्टॉक कैटेगरी में माने जाते हैं और निवेशकों की नजर में यह कं...