संवाददाता, अगस्त 12 -- Impact of Trump tariff on UP: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड टैरिफ के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अब इसका असर उत्तर प्रदेश पर भी दिखने लगा है। अमेरिका को निर्यात होने वाले मुरादाबाद उत्पादों पर वहां लगने जा रहे 54.5 फीसदी टैरिफ के टेरर ने कारोबार को भारी संकट में डाल दिया है। मुरादाबाद के निर्यातकों को अमेरिका से मिलने वाले तीस अरब के ऑर्डर फंस गए हैं। मुरादाबाद की करीब 200 बड़ी निर्यात फर्मों में कामकाज ठप होने जैसी स्थिति पैदा हो गई है। क्योंकि, इन फर्मों में तैयार माल का 90 फीसदी से अधिक निर्यात अमेरिका को होता है। इन बड़ी निर्यात फर्मों में काम घटकर बहुत कम रह जाने के चलते कथित तौर पर कामगारों की छंटनी भी काफी तेजी से शुरू कर दी गई है। निर्यातकों का कहना है कि अमेरिका के खरीदारों ने नए ऑर्डर देने की प्र...