नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Trump Tariffs News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से भारतीय आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस से भारत की एनर्जी और सैन्य खरीद पर एक 'अतिरिक्त दंड' लगाने से शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। बाजार में आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही 800 अंक तक टूट गया था। इधर, विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा कि 25 प्रतिशत की घोषित पारस्परिक टैरिफ दर अस्थायी हो सकती है और 1 अगस्त के बाद बातचीत जारी रहने पर यह कम हो सकती है।क्या है डिटेल ब्रोकरेज ने कहा कि सर्वोत्तम स्थिति में भी टैरिफ 15-20 प्रतिशत के दायरे में ही रहेंगे, जो भारत की बातचीत के एडवांस फेज को देखते हुए निराशाजनक है। नोमुरा ने कहा, "वियतनाम के टैरिफ 20 प्रतिशत निर्धारित होने के साथ, भारत के 25 प्रतिशत या यहां तक कि 15 प्रतिशत टैरिफ (सर...