नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर थोपे गए टैरिफ को लेकर यूपी में सियासत गरमाने लगी है। यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार की विदेश नीति को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि जिस तरह से लगातार पाबंदिया लग रही हैं उससे अर्थव्यवस्था संकट में हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने टैरिफ को विश्वासघात बताते हुए सरकार से इस पर संसद में चर्चा की मांग कर डाली है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका से तो भारत का पुराना रिश्ता रहा है। आखिर ऐसी स्थिति क्यों आ गयी। इतने दिनों की सरकार में बहुत सारे फैसले हुए होंगे। सरकार को विदेश नीति देश के लिए बनानी चाहिए थी। कुछ लोगों की हित नहीं साधने चाहिए थे। कहीं ऐसी बात तो नहीं है कि सरकार ने कुछ कारोबारियों को लाभ ...