हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 1 -- अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने के फैसले का असर बिहार से किये जाने वाले निर्यात पर भी पड़ेगा। बिहार से अमेरिका को मुख्य रूप से मखाना, बासमती चावल, हल्दी, आम, लीची, कपड़ा, मिथिला पेंटिंग आदि का निर्यात किया जाता है। फिलहाल इन उत्पादों या वस्तुओं पर अमेरिका में शून्य से 10 फीसदी तक टैरिफ है। एक अगस्त से जब नया टैरिफ लागू होगा तो अमेरिका में इनकी कीमतें बढ़ जाएंगी। कारोबारियों का कहना है कि इसका असर निर्यात पर स्वाभाविक रूप से पड़ेगा। अमेरिका को बिहार से सबसे ज्यादा मखाना का निर्यात किया जाता है। अब तक अमेरिका में मखाना पर आयात शुल्क 3.5 फीसदी थी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के मुताबिक एक अगस्त से 25 फीसदी हो जायेगा। मखाना निर्यातक सत्यजीत कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह अमेरिका...