डोनेट्स्क, दिसम्बर 29 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की की रविवार को फ्लोरिडा में शांति वार्ता चल रही थी, लेकिन उधर रूस ने रातभर यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए। जबकि दोनों नेता युद्ध खत्म करने के रास्ते तलाश रहे थे, रूसी गोलाबारी ने पूर्वी यूक्रेन में तबाही मचा दी, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान की खबर है। यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रूस ने कीव-नियंत्रित डोनेट्स्क क्षेत्र पर रातभर गोलाबारी की, जिससे पूर्वी यूक्रेन के कई इलाके प्रभावित हुए। यह हमले ऐसे समय में हुए जब यूरोप में युद्ध खत्म करने के लिए फ्लोरिडा में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच शांति वार्ता चल रही थी।प्रशासन ने क्या बताया? डोनेट्स्क क्षेत्रीय राज्य प्रशासन और क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ने टेलीग्राम पर साझा बयान में कहा कि रूसी से...