नई दिल्ली, अगस्त 10 -- India Tariffs: भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर पलटवार की बड़ी तैयारी में है। भारत, अमेरिका द्वारा भारत से आयातित स्टील, एल्युमीनियम और संबंधित उत्पादों पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के जवाब में चुनिंदा अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। हिंदुस्तान टाइम की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यदि इसे मंजूरी मिल जाती है, तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 31 जुलाई को सभी भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद भारत की पहली औपचारिक जवाबी कार्रवाई होगी, जिसके बाद 6 अगस्त को भारत के रूसी तेल आयात पर नए जुर्माने लगाए गए।बातचीत से ट्रेड वॉर तक बता दें कि स्टील और एल्युमीनियम विवाद फरवरी से ही सुलग रहा है, जब ट्रंप प्रशासन ने इन मेटल्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ...