नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 17 साल के एक लड़के ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने की सनक में अपने मां-बाप को ही मार डाला। पुलिस ने बताया कि लड़का चाहता था कि डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए उसे मां-बाप पैसा दें। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने का बाद से ही वह फ्रस्ट्रेट था। वॉकेशा काऊंटी का रहने वाले निकिता कैसप पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप है। उसने अपनी मां और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि लड़के ने फरवरी में ही मां-बाप की हत्या कर दी। इसके बाद वह कई हफ्ते तक शवों के साथ ही रहा। इसके बाद 14 हजार डॉलर लेकर वहां से भाग गया। अपने साथ वह पासपोर्ट और कुत्ता भी ले गया था। पिछले महीने उसे कंसास से गिरफ्तार किया गया। कैसप वॉकेशा काउंटी जेल में है। एफबीआई आरोपी के खिला...