नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भविष्य की सुरक्षा चिंताओं को लेकर अपनी राय सामने रखी है। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में अनिश्चितता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। भविष्य पूरी तरह से जटिलता और अनिश्चितता से भरा हुआ है। किसी भी तरह के युद्ध और साइबर सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियां तेजी के साथ हमारी तरफ आ रही हैं। अपने गृह नगर रीवा में एक कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि आने वाले दिनों में जिन चुनौतियों का सामना हम करने वाले हैं, वह और भी ज्यादा अस्थिर, अनिश्चित और जटिल होंगी, अपने इस भाषण के दौरान जनरल द्विवेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अनिश्चित नीतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आप और मैं इस बारे में बिल्कुल अनजान हैं कि भविष्य में क्या होगा... डोनाल्ड ट्रम्प आज क्या कर रहे हैं? मुझे लगत...