लंदन, अगस्त 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाले बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच शुक्रवार को होने वाली बैठक से पहले पुतिन ने ट्रंप की तारीफ की है। पुतिन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन जंग को रुकवाने के लिए बहुत कोशिशें की हैं। इस दौरान पुतिन ने अमेरिका और रूस के बीच परमाणु हथियार नियंत्रण समझौते की संभावना भी जताई है। पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों नेता अलास्का में शुक्रवार को होने वाली अमेरिका-रूस शिखर बैठक की तैयारी कर रहे हैं। शिखर सम्मेलन को लेकर शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ को हुई बैठक के बाद, पुतिन ने क्रेमलिन द्वारा जारी एक शॉर्ट वीडियो में कहा कि ट्रंप प्रशासन दुश्मनी को समाप्त करने के लिए काफी सक्रिय और ईमानदार प्रयास कर रहा था, और ऐसे समझौते ...