तेहरान, जून 23 -- ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल को सजा देने की बात कही है। ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद खामेनेई का बयान आया है। हालांकि इसमें उन्होंने इसमें अमेरिका नाम नहीं लिया है। यह बयान एक्स पर ईरानी नेता के आधिकारिक हैंडल पर जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि तेल अवीव के खिलाफ हमले तेज किए जाएंगे। हालांकि तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी के बावजूद खामेनेई के बयान में अमेरिका का नाम न होना थोड़ा चौंकाने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...