नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि वह नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि हर कोई कहता है कि उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलना चाहिए। ट्रंप पिछले कुछ हफ्तों से दुनियाभर में युद्धों को रुकवाने का श्रेय लेते रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष समेत अब तक सात युद्धों को रुकवाया है, इसलिए उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। हालांकि, ट्रंप के इस सुनहरे सपने के दुश्मन उनके ही देश के लोग हैं। अधिकांश अमेरिकियों का मानना है कि ट्रंप इस प्रतिष्ठित सम्मान के हकदार नहीं हैं। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां तक कि उनकी अपनी ही पार्टी रिपब्लिकन पार्टी के आधे से ज्यादा लोग ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने...