नई दिल्ली, जनवरी 16 -- वेनेजुएला में विपक्ष की नेता मारिया कोरिना मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल अवॉर्ड मेडल दे दिया। ट्रंप ने भी उनके इस कदम की तारीफ की है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब ट्रंप लगातार खुद के लिए ही नोबेल की वकालत कर रहे हैं। हालांकि, इस तरह से मेडल हासिल करना ट्रंप के लिए काफी नहीं होगा। नोबेल इंस्टीट्यूट ने इस संबंध में नियम भी बता दिए हैं।क्या हैं नियम नोबेल पीस सेंटर ने गुरुवार को एक्स पर एक पुराना वाकया शेयर किया है। संस्था ने लिखा, 'नोबेल पीस प्राइज मेडल। इसका डायमीटर 6.6 मीटर, वजन 196 ग्राम होता है और यह सोने का बना होता है। इसके सामने के हिस्से पर अलफ्रेड नोबेल का पोट्रेट और पीछे तीन पुरुषों की एक दूसरे को कंधे से पकड़े हुए दिखाते हैं, जो भाईचारे का प्रतीक है। यह डिजाइन 120 सालों से नही...