काहिरा, फरवरी 18 -- मिस्र गाजा को फिर से बसाने की योजना पर काम कर रहा है। लेकिन इसकी खास बात यह होगी कि फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी से हटने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। मिस्र के सरकारी अखबार अल-अहराम ने इस बारे में जानकारी दी है। इसके मुताबिक मिस्र गाजा के इर्द-गिर्द कुछ सुरक्षित ठिकाने बना रहा है। यहां पर शुरुआत में फिलिस्तीनी रह सकते हैं। वहीं, मिस्र की और अंतरराष्ट्रीय निर्माण कंपनियां गाजा पट्टी के बुनियादी ढांचे को हटाने और पुनर्वास करने का काम करेंगी। इजिप्ट की इस योजना को डोनाल्ड ट्रंप के लिए जवाब माना जा रहा है। बता दें कि ट्रंप ने हाल ही में यहां पर कब्जा करने और कॉलोनियां बसाने की योजना की बात कही थी। ट्रंप ने क्या किया था आह्वानयह प्रस्ताव गाजा की करीब 20 लाख फलस्तीनियों की आबादी को हटाने के ट्रंप के आह्वान पर अंतरराष्ट्रीय स्...