नई दिल्ली, जून 9 -- Steel Companies: जर्मनी के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक ने चेतावनी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप के 50% टैरिफ, अधिक एनर्जी लागत और सस्ते चीनी स्टील के ढेर के कारण यूरोप का स्टील उद्योग खत्म होने की कगार पर है। स्टील, इंजीनियरिंग और केमिकल ग्रुप थिसेनक्रुप की बोर्ड मेंबर इल्से हेन ने कहा कि पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करने के निर्णय के बाद उद्योग को संकट का सामना करना पड़ रहा है।क्या है डिटेल ब्रुसेल्स में यूरोपियन पॉलिसी सेंटर कॉन्फ्रेंस में पूछे जाने पर कि क्या ट्रंप के टैरिफ से "स्टील इंस्ट्रीज के खत्म होने का डर है", उन्होंने जवाब दिया- "बेशक।" थिसेनक्रुप मैटेरियल्स सर्विसेज की सीईओ हेन ने गार्जियन से कहा, "स्टील वैल्यू चेन की शुरुआत में है, इसलिए सप...