नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Seafoods Company Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ (शुल्क) का असर भारतीय सीफूड (समुद्री खाद्य) कंपनियों पर दिखना शुरू हो गया है। आज के कारोबार में अवंती फीड्स, एपेक्स फ्रोजन फूड्स, जील एक्वा समेत कई सीफूड निर्यातक कंपनियों के शेयर 11% तक गिरावट के साथ फिसल गए। एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर की कीमत आज 11% तक गिर गई। बीएसई पर शेयर की शुरुआत Rs.202.90 प्रति शेयर के इंट्राडे लो पर हुई, जबकि इसका इंट्राडे हाई Rs.225.40 प्रति शेयर रहा। बता दें कि ट्रंप के 50 पर्सेंट टैरिफ लगने से निवेशकों में चिंता बढ़ गई है क्योंकि अमेरिकी बाजार भारतीय झींगा निर्यात के लिए सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है।क्या है डिटेल विशेषज्ञों का मानना है कि इन टैरिफ की वजह से भारतीय निर्यातकों की लागत बढ़ेगी और मुनाफा घटेगा...