गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 50% टैरिफ के विरोध में रविवार को शहर की सड़कों पर विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो की गूंज सुनाई दी। शंखनाद रैली एवं स्वदेशी संकल्प यात्रा इंदिरा तिराहा, गोलघर से प्रारंभ होकर टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर संकल्प सभा के साथ समाप्त हुई। विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर, तख्तियां और गगनभेदी नारों के साथ विदेशी कंपनियों, अमेरिकी टैरिफ और आर्थिक तानाशाही के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। स्वदेशी जागरण मंच, गोरक्ष प्रांत प्रांत संयोजक धीरज राय ने कहा कि 50% टैरिफ भारत की आर्थिक संप्रभुता पर सीधा हमला है। यह हमारे उद्योग, व्यापार, किसानों, डेयरी उ...