नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने 10 जुलाई को $1,12,000 का नया रिकॉर्ड बनाया। यह इस साल अब तक 20% की उछाल दर्ज कर चुका है। यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कॉपर और ब्राजील के आयात पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद आया। क्रिप्टो फर्म GSR के अनुसार, ETF और डिजिटल-एसेट ट्रेजरी में बढ़ती मांग ने बिटकॉइन को सपोर्ट दिया।उछाल के अन्य कारण मैक्रोइकॉनॉमिक अनिश्चितता: हंटिंग हिल ग्लोबल कैपिटल के CEO एडम गुरेन के मुताबिक, ब्याज दरों में कटौती और वैश्विक अस्थिरता ने निवेशकों को बिटकॉइन जैसी "डिजिटल गोल्ड" की ओर मोड़ा। उन्होंने कहा, "मेज पर दर में कटौती और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक अस्थिरता बढ़ने के साथ, निवेशक कठिन एसेट के लिए पहुंच रहे हैं और बिटकॉइन को 'सोने की तरह' स्थिति और गति पर जोखिम दोनों से ल...