नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Trump Tariff Impact: मुकेश अंबानी की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज समेत गोकलदास एक्सपोर्ट्स, काइटेक्स गारमेंट्स, केपीआर मिल के शेयर में आज गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों में 7% तक की गिरावट है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद कपड़ा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। दरअसल, ट्रंप के नए फैसले के बाद भारतीय निर्यात पर कुल टैरिफ का बोझ 50% हो गया है।किस शेयर में कितनी गिरावट काइटेक्स गारमेंट्स के शेयर की कीमत में लगातार 11वें सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह लगातार तीसरे दिन 5% के निचले सर्किट में बंद रहा। केपीआर मिल के शेयरों में 6.18% की गिरावट आई, जबकि गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों में 3.86% और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज ...