रामपुर, अगस्त 1 -- चायना के सिंथेटिक मैंथोल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा की जंग लड़ रहे रामपुर के प्रमुख मैंथा उद्योग को ट्रंप का 25 प्रतिशत का टैरिफ बड़ी चोट देगा। निर्यातकों की मानें तो मिंट इंडस्ट्रीज की चुनौतियां अब बढ़ गई हैं। अमेरिकी कंपनियों ने आर्डर होल्ड करा दिए हैं। रामपुर मैंथा निर्यात के लिए उत्तर प्रदेश में नंबर-वन है। लेकिन, बीते चार-पांच साल से यह कारोबार पिछड़ता जा रहा है। सिंथेटिक मैंथॉल से यूपी का नेचुरल मैंथा कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा है। संकट के ऐसे बादल इस कारोबार पर छाए हुए हैं कि औद्योगिक इकाइयां बंदी की स्थिति में आ गई हैं। अब अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने से रामपुर के प्रमुख मेंथा, मिंट इंडस्ट्री की चुनौतियाँ बढ़ गईं हैं। पहले यह केवल 8.1 प्रतिशत था। ऐसे में पहले से ही संकट के दौर से जूझ रहे का...