नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Trump Tariffs Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत से आने वाले सभी सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से सैन्य इक्विपमेंट और कच्चा तेल खरीदने को लेकर जुर्माना लगाने की घोषणा की है। इस खबर के बाद आज गुरुवार को भारत के झींगा फीड निर्यातक, अवंती फीड्स लिमिटेड, वाटरबेस लिमिटेड और एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर आज गुरुवार, 31 जुलाई को 6% तक टूट गए।क्या है डिटेल बता दें कि इन कंपनियों के लिए अमेरिका झींगा निर्यात का एक प्रमुख बाजार है। पिछले साल मार्च तिमाही तक, अवंती फीड्स ने अपने कुल रेवेन्यू का 77% उत्तरी अमेरिकी बाजार से प्राप्त किया, जो पिछले साल इसी तिमाही के 80% से कम था। एपेक्स फ्रोजन फूड्स ने मार्च तिमाही के अपने निवेशक प्रस्तुतिकरण में खुलासा ...