नई दिल्ली।, अगस्त 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को एक डेड इकोनॉमी (मृत अर्थव्यवस्था) कहा था, लेकिन उनके परिवार के नियंत्रण वाले बिजनेस ग्रुप "द ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन" ने उनके ही दावों की पोल खोल दी है। इस कंपनी के लिए भारत अब अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा बाजार बन चुका है। पिछले एक दशक में ट्रंप ब्रांड ने भारत में कम से कम 175 करोड़ की कमाई की है, जो मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में फैले सात रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से हुई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उनके संगठन ने भारत में तेजी से विस्तार करना शुरू किया। पिछले आठ महीनों में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने त्रिबेका डेवलपर्स के साथ साझेदारी में 6 नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है, जो गुरुग्राम, पुणे, हैदरा...