नई दिल्ली, जुलाई 17 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 4 जुलाई को बिग ब्यूटीफुल एक्ट लागू कर चुके हैं। इस बिल को लेकर उनका अपने मित्र और अरबपति एलन मस्क से झगड़ा भी हुआ। मस्क ट्रंप का साथ छोड़ अलग अमेरिकन पार्टी का गठन तक कर चुके हैं। कई भारतीय अमेरिकियों सांसदों ने इस एक्ट को लेकर विरोध भी प्रकट किया है। इन सबके बीच इस एक्ट से करीब 52 लाख भारतीय-अमेरिकियों को फायदा मिलने जा रहा है। सबसे पहले इस कानून के बारे में समझते हैं। बिग ब्यूटीफुल कानून अमेरिकी नागरिकों के लिए वास्तविक वेतन बढ़ाने, टैक्स में छूट देने और नौकरी बचाने जैसे उपायों को लेकर आया है। इसके तहत ओवरटाइम और टिप्स पर टैक्स नहीं लगेगा। सोशल सिक्योरिटी आय पर भी टैक्स में छूट मिलेगी। नौकरी बचाने और आमदनी बढ़ाने के लिए राज्य-स्तरीय प्रावधान किए गए हैं। जिससे अमेरिका में रहने वाले ...