रांची, जनवरी 10 -- विक्रम गिरि रांची। अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 500% तक टैरिफ लगाने की आशंका में झारखंड के निर्यातकों की धड़कने बढ़ गई हैं। खासकर एग्रो प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल और लाख जैसे क्षेत्र पर इसका सीधा और गंभीर असर पड़ने की आशंका है। निर्यातकों की मानें तो पहले से बढ़े हुए टैरिफ के चलते अमेरिकी बाजार में मांग घट रही है और यदि टैरिफ में इतनी बड़ी बढ़ोतरी हुई तो कई यूनिट्स के संचालन पर संकट आ जाएगा। पहले की टैरिफ वृद्धि से अमेरिकी बाजार में मांग 20% घटी एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट वैक्सेल उपक्रम के निदेशक कुवम बहल ने कहा, पिछली बार टैरिफ बढ़ने से उनके एक्सपोर्ट में करीब 20% की गिरावट आ चुकी है। उनकी कंपनी डी-हाइड्रेटेड फूड प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इसमें से करीब 50% उत्पाद अमेरिका को निर्यात किए जाते हैं। बहल ने कहा, यदि 500% टैरिफ ...